बांग्लादेश में 50 ओवर के एक सेकंड डिवीजन मैच में दो टीमों ने मिलकर 48 छक्के और 70 चौके लगाए। मुकाबले में कुल 818 रन बने। ढाका में सोमवार को सिटी क्लब ग्राउंड पर नॉर्थ बंगाल क्रिकेट एकेडमी और टेलैंट हंट क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। इस मैच में नॉर्थ बंगाल ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 432 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैलेंट हंट की टीम 7 विकेट पर 386 रन ही बना सकी।
नॉर्थ बंगाल के खिलाड़ियों ने 27 छक्के लगाए। वहीं, टेलैंट हंट के बल्लेबाजों 21 छक्के मारे। क्लब क्रिकेट के आयोजक सैयद अली आसफ ने कहा, "‘यह बहुत असामान्य है। मैं ढाका के घरेलू क्रिकेट को कई सालों से जानता हूं, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं देखा।